प्रिय राजनीति, रजनीकांत मुबारक हों : ट्विटर पर आए मज़ेदार कमेंट्स
Anusha Mishra 31 Dec 2017 3:39 PM GMT

सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु की राजनीति में आने का ऐलान किया है। इस ख़बर की चर्चा पूरे देश में हो रही है। 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। रजनीकांत के इस ऐलान के बाद तमिलनाडु की राजनीति में एक नई पार्टी का जन्म हो गया है। काफी दिनों से इस सुपरस्टार के राजनीति में आने की खबरें आ रही थीं। इसके साथ ही उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर रजनीकांत और उनके स्टारडम पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ ट्वीट्स में हमेशा की तरह रजनीकांत पर जोक है तो उनके व्यक्तित्व को बड़ा बता रहे हैं। ट्विटर पर #rajinikanth टॉप ट्रेंड में है। आप भी पढ़िए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स
वरिष्ठ पत्रकार नारायण माधवन ने रजनीकांत की तारीफ में ट्वीट किया -राजनीति का रजनीकांत में प्रवेश।
Politics is entering Rajnikanth #Rajinikanth
— Madhavan Narayanan (@madversity) December 31, 2017
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा - आम लोग 31 दिसंबर को पार्टी करने जाते हैं, रजनीकांत ने 31 दिसंबर को अपनी ही पार्टी बना ली।
यह भी पढ़ें : क्या ‘अम्मा’ की तरह तमिलनाडु की राजनीति में भी चलेगा रजनीकांत का जादू ?
Normal people go to a party on Dec 31.....
— தயிர் சட்டி தலையன் (@Thayirsatti) December 31, 2017
But Rajinikanth forms his own Party on Dec 31....#Rajinikanthpoliticalentry #Rajinikanth
मोहित ग्रोवर ने ट्वीट किया - प्रिय राजनीति, आपको रजनीकांत मुबारक हों।
Dear, Politics
— Mohit Grover (@mohitgroverAT) December 31, 2017
Happy Rajinikanth To You.#Rajinikanthpoliticalentry
यह भी पढ़ें : ‘तीन साल के अंदर चुनावी वादे होंगे पूरे, नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा’ : रजनीकांत, जानें भाषण की खास बातें
जतीन अग्रवाल ने ट्वीट किया - तो अगले साल तमिलनाडु में चुनाव रजनीकांत लड़ेंगे। राजनीति ने रजनीकांत में प्रवेश किया है।
So Elections will fight #Rajnikanth next year..in Tamil Nadu.
— Jateen Agrawal (@JatinAgarwal080) December 31, 2017
Politics enters in Rajnikanth 😁😂😂#Rajinikanth #Rajinikanthpoliticalentry
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरेशी ने ट्वीट किया - इससे अच्छे नेता के बारे में नहीं सोच सकती। लोगों से लोगों के लिए रजनीकांत सर, आपको और शक्ति मिले।
Can't think of a better leader .. From the people and For the people !! #Rajinikanth sir 🙏👊 More power to you sir !!
— Huma Qureshi (@humasqureshi) December 31, 2017
संजना रत्नम ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा - रजनीकांत की तरफ से एक बेहतरीन भाषण। मेरे पापा सीटी और तालियां बजा रहे थे। मेरे दादा ने फोन करके इस अच्छी ख़बर के बारे में बताया। इस तरह का असर है। साल को खत्म करने का क्या अद्भुत तरीका है।
Like I said, a powerful speech by #Thalaivar #Rajinikanth 😎
— Sanjana Ratnam (@sanj0395) December 31, 2017
My dad was whistling and clapping here and my grandparents called to inform about this 'Happy news' ! That's the kind of effect he has. What an amazing way to end the year 😁😁#Rajinikanthpoliticalentry #RajiniFanMeet
Politicians after hearing #Rajnikanth entering politics. pic.twitter.com/YNyW0njp5B
— Paritosh Sharma (@P4R1T05H) December 31, 2017
#rajnikanth : New year Resolution 😂 ; let's stand For Politics; as he confirms Political Entry, and also Will be forming His own Party #RajniNewYearParty #RajniForTamilNadu
— Anjali Priya (@PriyaInni) December 31, 2017
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों शत्रुघ्न सिन्हा ने टाइटैनिक के हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो से की सुपरस्टार रजनीकांत की तुलना
More Stories