वायरल वीडियो : क्या ये सच में बचपन की हत्या है?
गाँव कनेक्शन 19 Aug 2017 6:13 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची की मां उसको डांट कर पढ़ा रही हैं। बच्ची डरी हुई है और रो रही है। लोग ट्विटर, फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप तक इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और बच्ची को इस तरह डराकर पढ़ाने की निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है बच्ची को इतना डांटकर और डराकर पढ़ाना सही नहीं है और इस तरह की पढ़ाई बचपन की हत्या कर रही है। शिखर धवन व विराट कोहली जैसी क्रिकेट के सितारे भी इस वीडियो की निंदा कर रहे हैं।
I request parents to be patient with ur kids at all times. Every child learns at his own pace. Pls refrain from beating/degrading them. 🙏🙏 pic.twitter.com/jy8xV8gC9M
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 19, 2017
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
Next Story
More Stories