वायरल वीडियो : गांव में भैंस चराने वाले इस बच्चे के स्टंट आपको हैरत में डाल देंगे
गाँव कनेक्शन 21 May 2018 7:14 AM GMT

देश में न जाने कितनी प्रतिभाएं पहचान के अभाव में दम तोड़ देती हैं। संसाधनों की कमी और जिम्मेदारों के ढुलमुल रवैये के कारण ग्रामीण प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पातीं। लेकिन अब समय बदल गया है। डिजिटल के इस यु्ग में नेट के माध्यम से हम तक कई ऐसी खबरें और वीडियो पहुंचती हैं जो आश्चर्यजनक होती हैं।
ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक 12 वर्ष का बालक है जो अपने स्टंट (जिमनास्ट से) आपको हैरत में डाल देगा। इसी जिमनास्ट से चीन ओलपिंक में हर साल कई पदक जीतता है। त्रिपुरा की दीप कर्माकर ने पिछले ओलपिंक में भारत की ओर से जरूर बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन भारत इस खेल में अभी भी फिसड्डी है।
इस बच्चे के बारे में कोई जानकारी हो तो हम तक पहुंचाएँ
गांव में ऐसी प्रतिभाओं की बहुतायत है। जरूरी है तो बस इन्हें सामने लाना। ये वीडिया कहां का है ये तो हमें नहीं पता लेकिन बालक की प्रतिभा को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएं, इसलिए हम इसे यहां लगा रहे हैं। ये वीडियो कहां का है, आपको पता हो तो जरूर बताएं।
मेल करें- [email protected]
एलोवेरा की खेती का पूरा गणित समझिए, ज्यादा मुनाफे के लिए पत्तियां नहीं पल्प बेचें, देखें वीडियो
वीडियो : प्रधानमंत्री जी...आपकी फसल बीमा योजना के रास्ते में किसानों के लिए ब्रेकर बहुत हैं
यहां की महिलाएं माहवारी के दौरान करती थीं घास-भूसे का प्रयोग, इस युवा ने बदली तस्वीर
More Stories