सोमालिया: मोगादिशु एयरपोर्ट पर 2 बम धमाके, 8 की मौत
गाँव कनेक्शन 26 July 2016 5:30 AM GMT

मोगादिशु। सोमालिया के मोगादिशु एयरपोर्ट पर मंगलवार को दो बड़े बम धमाकों में 8 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। इनमें से एक धमाका सोमालिया की राजधानी में संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक कार्यालय के पास हुआ। मौके पर मौजूद AFP के पत्रकार ने इलाके में विस्फोटों के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी। इनमें से एक को कार बम विस्फोट भी माना जा रहा है।
सोमालिया में अलकायदा से जुड़े शाबाब ने ऐसे कई हमलों को अंजाम दिया है। शहर के हवाई अड्डे की भारी किलेबंदी की गई है और ये सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन के प्रमुख बेस के पास है। शाबाब उग्रवादियों के खिलाफ लडाई में सरकार को 22 हजार जवानों के भारी बल का समर्थन प्राप्त है। जिहादियों को साल 2011 में मोगादिशु से खदेड़ दिया गया था लेकिन सोमालिया और पड़ोसी केन्या में ये अब भी गंभीर खतरा बने हुए हैं।
More Stories