सोनिया की डिसीज़न मेकिंग टीम में चिदंबरम और आनंद शर्मा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सोनिया की डिसीज़न मेकिंग टीम में चिदंबरम और आनंद शर्मासोनिया के उच्च-स्तरीय समूह में चिदंबरम और आनंद शर्मा शामिल

नई दिल्ली। संसद में विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस का रूख तय करने में मदद करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से गठित की गई पांच सदस्यीय उच्च-स्तरीय समूह में वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और आनंद शर्मा को शामिल किया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के वी थॉमस, जयराम रमेश और युवक कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजीव सातव इस समूह के अन्य सदस्य हैं। इस समूह को नियमित तौर पर खासकर संसद सत्रों के दौरान बैठक करने को कहा गया है।

सूत्रों ने बताया कि समूह से कहा गया है कि वो संसद के आगामी विधायी कार्यों, जिनमें सरकारी और निजी विधयेक दोनों शामिल हैं, पर चर्चा करे और मंजूरी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को अपनी सिफारिशें सौंपे।

इसके अलावा, समूह को विभिन्न संसदीय समितियों में शामिल पार्टी के सांसदों के बीच समन्वय कायम करने की जिम्मेदारी भी दी गई है, ताकि जरूरी बैठकों के दौरान एक जैसी राय कायम की जा सके। समूह से मिली सूचनाओं के आधार पर पार्टी नेतृत्व विधायी मामलों पर अपना रूख तय करेगा।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.