सोनिया को गिरफ्तार करने से डरते हैं पीएम मोदी: केजरीवाल
गाँव कनेक्शन 7 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकाप्टर घोटाला मामले में मोदी सरकार और कांग्रेस पर बरसते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री में सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं है और दोनों पार्टियों की भ्रष्टाचार में मिलीभगत है।
प्रधानमंत्री की कथित फर्जी डिग्री के मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने ये भी कहा कि दोनों पार्टियों के बीच ये सांठगांठ है कि भाजपा सरकार हेलिकाप्टर मामले में सोनिया गांधी को गिरफ्तार नहीं करेगी और कांग्रेस मोदी की शैक्षणिक योग्यता के मामले को नहीं उठाएगी।
केजरीवाल ने कहा, ''इतालवी अदालत के आदेश में सोनिया गांधी, अहमद पटेल, कुछ अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के नाम भी हैं लेकिन मोदी में हिम्मत नहीं है सोनिया गांधी को गिरफ्तार करें। मोदी में उनसे दो सवाल तक पूछने की हिम्मत नहीं है।''
More Stories