सोनिया, मनमोहन या एंटनी से कभी नहीं मिला: क्रिस्टियन मिशेल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सोनिया, मनमोहन या एंटनी से कभी नहीं मिला: क्रिस्टियन मिशेलgaonconnection, सोनिया, मनमोहन या एंटनी से कभी नहीं मिला: क्रिस्टियन मिशेल

नई दिल्ली (भाषा)। ऑगस्टावेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में कथित बिचौलिया क्रिस्टियन मिशेल ने आज कहा कि वह वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की खरीद के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कभी नहीं मिले।

मिशेल से जब पूछा गया कि क्या वह कभी सोनिया, मनमोहन सिंह या रक्षा मंत्री एके एंटनी से सौदे के लिए मिले थे, उन्होंने तुरंत जवाब दिया, ‘‘नहीं, कभी नहीं।''

उन्होंने अबू धाबी में ‘टीवी टुडे' समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं इनमें से किसी से भी कभी नहीं मिला।'' मिशेल ने इस घोटाले से अपना नाम हटाने का प्रयास करते हुए दावा किया कि उन्होंने एक बार दिल्ली में वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से हाथ मिलाया था लेकिन इतालवी कारोबारी गुइदो हाश्के और एक अन्य बिचौलिये से उनके संबंध के कारण उनसे दूरी बना ली।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं संभवत: जिमखाना क्लब में उनसे (एसपी त्यागी) मिला था और मुझे लगता है कि मैंने वहां उनसे हाथ मिलाया था। लेकिन हाश्के के साथ उनके संबंधों के कारण वास्तव में मैं उनसे दूर रहा।''

मिशेल ने कहा कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सौदे के बारे में झूठ नहीं बोला लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें गुमराह किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कैग रिपोर्ट में जो दिया है उसे (दस्तावेजों) प्रमाणित किया हैं। कैग रिपोर्ट बहुत जल्दबाजी में तैयार की गई क्योंकि सौदा हमेशा बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया।''       

उन्होंने कहा कि वे (कैग) उड्डयन विशेषज्ञ नहीं हैं और वे नौकरशाह हैं जिनसे उनकी विशेषज्ञता से बाहर जाकर दस्तावेज एकत्रित करने के लिए कहा गया। इसलिए वह उनके अपने दस्तावेजों से गुमराह हुए।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.