Gaon Connection Logo

हाकी खिलाड़ी नवजोत कौर ने पूरे किए अपने 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच  

New Zealand

प्यूककोहे (न्यूजीलैंड) (आईएएनएस)भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर ने अपने करियर के 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच में शुक्रवार को नवजोत ने यह उपलब्धि हासिल की।

साल 2012 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ खेली गई श्रृंखला में नवजोत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले, उन्होंने जूनियर टूर्नामेंटों (जूनियर एशिया कप) और नीदरलैंड्स के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अंडर-21 टूर्नामेंट में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में भारत को तीसरा स्थान हासिल हुआ था।

कुरुक्षेत्र में जन्मी नवजोत ने कई प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई। वह 2015 में हुए महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइन में भी टीम का हिस्सा रहीं। इसके अलावा, उन्होंने 17वें एशियाई खेलों, 2016 रियो ओलम्पिक, चौथे महिला एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।

महिला विश्व हॉकी लीग राउंड-2 में भी नवजोत भारतीय टीम का हिस्सा रहीं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस मौके पर हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, “नवजोत को 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरा करने की बधाई। वह एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई बार अच्छा प्रदर्शन कर स्वयं के लिए राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाया है। वह युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं। मैं भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...