नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला फादर्स-डे पर भारत बनाम पाकिस्तान से है। इस बार फादर्स डे पर गजब का संयोग बना है। फादर्स डे के दिन ही भारत के 15 बेटे क्रिकेट में इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। इस खास मौके पर जहां सवा अरब भारतीयों की नजरें अपने 15 क्रिकेटरों पर होगी। वहीं इन 15 क्रिकेटरों के सामने अपने पिता का नाम रोशन करने का भी सुनहरा मौका होगा।
फादर्स-डे के मौके पर क्रिकेटरों के पिता के बारे में जानें-:
- विराट कोहली: पिता प्रेम कोहली
- रविचंद्रन अश्विन: रविचंद्रन
- जसप्रित बूमराः स्वर्गीय जसबीर सिंह
- शिखर धवन: महेंद्र पाल धवन
- महेंद्र सिंह धोनी: पान सिंह
- रवींद्र जडेजा: अनिरुद्धसिंह जडेजा
- केदार जाधव: महादेव जाधव
- दिनेश कार्तिक: कृष्ण कुमार
- भुवनेश्वर कुमार: किरण पाल सिंह
- मोहम्मद शमीः तुसीफ अली
- हार्डिक पंड्या: हिमांशु पंड्या
- अजिंक्य रहाणे: मधुकर बाबूराव रहाणे
- रोहित शर्मा: गुरुनाथ शर्मा
- उमेश यादव: तिलक यादव
- युवराज सिंह: योगराज सिंह
- मनीष पांडे: जी एस पांडे
ये भी पढ़ें:-
FathersDay : एक इलेक्ट्रिक रिक्शा ड्राइवर जो इस नेक काम में कर रहा है बेटी की मदद
FathersDay : आदिवासी पिता ने महुआ बेचकर बेटे को बनाया अफसर
सावन से पहले चिकन खाने के लिए रेलवे कर्मचारी ने मांगी सात दिन की छुट्टी
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।