नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा सकता है। एएनआई के मुताबिक फरवरी या मार्च 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच ये टेस्ट मैच खेला जा सकता है।
दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ईडन गार्डंस में मैच कराने को लेकर समझौता करने के करीब हैं। सोमवार को बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच भारत के साथ खेलेगा। इसी वर्ष आईसीसी ने अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा दिया था।
India to host #Afghanistan for their first-ever Test match. The historic match that signifies strong bond that the two nations and their respective cricket Boards share will be held in upcoming home season (2018-19): BCCI pic.twitter.com/V5sqWwvsPT
— ANI (@ANI) December 12, 2017
ये भी पढ़ें- क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत
खबरों के मुताबिक आयरलैंड की टीम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकती है। अफगानिस्तान के लिए भारत दूसरे घरेलू मैदान की तरह है। सुरक्षा कारणों की वजह से अफगान टीम अपने सभी घरेलू मैच भारत में खेलती है।
Historic news with India set to host Afghanistan's first ever Test! 🇮🇳🆚🇦🇫 https://t.co/uaw2xIIjVY
— ICC (@ICC) December 11, 2017
ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स अफगानिस्तान टीम का घरेलू मैदान है। बीसीसीआई यहां पर भी पहले टेेस्ट मैच का आयोजन करा सकती थी लेकिन कथित भ्रष्टाचार के आरोप में बीसीसीआई ने इस केंद्र पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। इसके वजह से अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम के कोलकाता में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने की प्रबल संभावना हैै।
यह भी पढ़ें: राजनीति ने बिगाड़ा बिहार का ‘खेल’
भारतीय टीम को जनवरी से लेकर फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। वहीं जुलाई में उसे इंग्लैंड का भी दौरा करना है। बीच में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच होंगे, इसलिए अफगानिस्तान के साथ फरवरी-मार्च में ही मैच कराए जाने की संभावना ज्यादा है। अगर अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ टेस्ट मैच खेलती है तो पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बाद भारत के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाली वो चौथी टीम बन जाएगी।