Gaon Connection Logo

एएफसी चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका बेंगलूरु एफसी      

Bengaluru

अम्मान (भाषा)। आई लीग विजेता बेंगलूरु एफसी की एएफसी चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया जब उसे प्रारंभिक चरण के क्वालीफाइंग मुकाबले में जोर्डन के अल वहदत फुटबाल क्लब ने 2-1 से हरा दिया।

हाफ टाइम तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी लेकिन फलस्तीनी विंगर अहमद माहेर (48वां मिनट) ने दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में जोर्डन की टीम को बढ़त दिलाई। बेंगलूरु के सेना राल्टे ने 65वें मिनट में पेनल्टी गंवाई जिस पर बाहा फैसल ने गोल करके मेजबान को 2- 0 की बढ़त दिला दी। बेंगलूरु के लिए एकमात्र गोल कप्तान सुनील छेत्री ने 68वें मिनट में किया।

अब अल वहदत टीम अबु धाबी में यूएई के अल वाहदा क्लब से सात फरवरी को खेलेगी। बेंगलूरु एफसी का सामना एएफसी कप के ग्रुप चरण में भारत के ही मोहन बागान से हो सकता है. वह ग्रुप ई में माजिया (मालदीव), अबाहानी लिमिटेड (बांग्लादेश) और चार में एक से टीम थिम्पू (भूटान), वालेंशिया (मालदीव), मोहन बागान (भारत) और कोलंबिया एफसी (श्रीलंका) के साथ है।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...