Gaon Connection Logo

चैम्पियंस लीग फुटबाल सेमीफाइनल से बार्सीलोना बाहर, युवेंटस ने हार का बदला चुकता किया

Barcelona

बार्सीलोना (एएफपी)। पिछली बार के करिश्मे को बार्सीलोना दोहरा नहीं सका और युवेंटस ने उसे गोलरहित बराबरी पर रोककर चैम्पियंस लीग फुटबाल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बार्सीलोना ने पहले चरण में 4-0 से हारने के बाद अंतिम 16 के मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन को 6-1 से हराकर वापसी की थी। इस बार हालांकि युवेंटस ने बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाकर उसे कोई मौका नहीं दिया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लियोनेल मेस्सी, लुई सुआरेज और नेमार जैसे सितारे भी कोई कमाल नहीं कर पाए, इसके साथ ही युवेंटस ने 2015 चैम्पियंस लीग फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर दिया। इससे पहले रीयाल मैड्रिड, एटलेटिको मैड्रिड और मोनाको सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...