शास्त्री बने टीम इंडिया के कोच, द्रविड़ और जहीर को भी मिली नई जिम्मेदारी

विराट कोहली

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय से टीम इंडिया के नए कोच का इंतजार था। अनिल कुंबले ने पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके 20 दिन बाद मंगलवार रात को टीम इंडिया को आखिरकार नया कोच मिल गया। रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है, जबकि जहीर खान को बॉलिंग कोच चुना गया है। इसके अलावा विदेशी दौरों पर राहुल द्रविड टीम के बैटिंग कोच होंगे।

तीनों कोच श्रीलंका दौरे से टीम से जुड़ जाएंगे और वर्ल्ड कप 2019 तक टीम के साथ रहेंगे। शास्त्री को विरेंद्र सहवाग से कड़ी चुनौती मिली, लेकिन आखिरकार उन्हें ही इस पद की जिम्मेदारी मिली। सोमवार को सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सलाहकार समिति ने सभी पांच कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया था। सोमवार को सौरव गांगुली ने कहा था कि कोच के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है। कोहली से बात कर कोच का ऐलान कर दिया जाएगा।

2014 में टीम इंडिया के डायरेक्टर बने थे शास्त्री

रवि शास्त्री 2014 में इंग्लैंड से 1-3 से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के डायरेक्टर बने थे। इसके बाद अचानक ही टीम का भाग्य बदल गया। शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती। शास्त्री ने टीम को वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल तक पहुंचाया। टीम इंडिया मार्च 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी पहुंची। बाद में शास्त्री को हटाकर अनिल कुंबले को टीम का कोच बनाया गया।

कोहली ने की थी शास्त्री का इंटरव्यू लेने की रिक्वेस्ट

आपको बता दें कि रवि शास्त्री कप्तान विराट कोहली की हमेशा से पसंद रहे हैं। खबरें भी आईं थीं कि 23 मई को टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोहली ने तीन सदस्यीय अडवाइजरी कमिटी के दो सदस्यों सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण से मिलकर रवि शास्त्री के नाम पर विचार करने की बात कही थी। कोहली ने दोनों से शास्त्री को इंटरव्यू के लिए बुलाने का भी आग्रह किया था।

शास्त्री ने कहा था गारंटी मिलने पर ही करूंगा अप्लाई

आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर उन्हें गारंटी दी जाती है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच की नौकरी उन्हें ही सौंपी जाएगी, उसी सूरत में ही वो आवेदन करेंगे। शास्त्री ने कहा था कोच पद के लिए कतार में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है।

पांच लोगों का हुआ इंटरव्यू

सोमवार को क्रिकेट एडवायजरी कमिटी के साथ अमिताभ चौधरी और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी भी कोच पद के उम्मीदवारों के इंटरव्यू के दौरान बैठे थे। इस दौरान पांच उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ। सचिन तेंदुलकर लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे, तो सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण मुंबई में थे। पांच उम्मीदवारों रवि शास्त्री, रिचर्ड पाइबस, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग और फिल सिमंस इंटरव्यू के लिए पहुंचे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts