प्रशासकों की समिति बीसीसीआई के अधिकारियों को नहीं करने दे रही काम, मामले की होगी सुनवाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्रशासकों की समिति बीसीसीआई के अधिकारियों को नहीं करने दे रही काम, मामले की होगी सुनवाईसुप्रीम कोर्ट। फाइल फोटो

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी की एक नई याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति उसके आदेश का उल्लंघन कर रही है तथा पदाधिाकरियों को उनके दायित्व नहीं निभाने दे रही है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने चौधरी के वकील को यह आश्वासन दिया कि पीठ के शीघ्र गठन के लिए प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर से सम्पर्क करेंगे, जिसमें न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड़ होने चाहिए जो शीर्ष क्रिकेट संस्था में प्रशासनिक सुधारों को लागू करवाने से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चौधरी का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील पुनीत बाली ने इस अंतरिम याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए यह कहते हुए अनुरोध किया कि बीसीसीआई के पदाधिकारी अयोग्य नहीं ठहराए गए हैं और उन्हें अपना निर्धारित दायित्व निभाने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने दो जनवरी के आदेश का सन्दर्भ दिया और कहा कि न्यायालय ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर और सचिव पद से अजय शिर्के को हटाते हुए यह स्पष्ट किया था कि प्रशासकों की समिति सुधारों के क्रियान्वयन देखेगी। सबसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव अब क्रमश: अध्यक्ष एवं सचिव के दायित्व निभाएंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.