डेविस कप का पहला एकल भारत के रामकुमार रामनाथन व उज्बेकिस्तान के तैमूर इस्मेलओव के बीच होगा

India

बेंगलुरू (आईएएनएस)। डेविस कप के तहत भारत और उज्बेकिस्तान के बीच आज एशिया ओसियाना डेविस कप मुकाबले होंगे। जिसमें पहले मुकाबले में भारत के रामकुमार रामनाथन का सामना उज्बेकिस्तान के तैमूर इस्मेलओव से शुक्रवार को होगा जबकि प्रजनेश गुणेस्वरन दूसरे एकल मुकाबले में फायेजिव से मुकाबला करेंगे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

गैर खिलाड़ी कप्तान (नॉन-प्लेइंग कप्तान) महेश भूपति ने पेस की जगह रोहन बोपन्ना को टीम में मौका दिया है। वह श्रीराम बालाजी के साथ युगल मुकाबला खेलेंगे। बोपन्ना और बालाजी उज्बेकिस्तान के फारूख दुस्टोव और संजार फायजिव के साथ मुकाबला खेलेंगे।

एकल मुकाबलों में रामकुमार रामनाथन जिम्मा संभालेंगे जो युकीं भांबरी की जगह टीम में चुने गए हैं। भांबरी के घुटने में चोट है और इसी कारण वह टीम में नहीं हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts