विराट कोहली-स्टीव स्मिथ के बीच एक बार फिर हुई कहासुनी
Sanjay Srivastava 7 March 2017 7:16 PM GMT

बेंगलुरु (भाषा)। भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष स्टीव स्मिथ के बीच आज तब गहमागहमी हो गई जब मेहमान टीम के कप्तान ने अपने आउट होने के बाद डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रुम से इशारा मांगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
आस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर में जब स्मिथ को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा आउट किया तब मेहमान टीम के खिलाड़ी पसोपेश में थे कि वे स्मिथ के लिए डीआरएस लें या नहीं लें क्योंकि पहले ही डेविड वार्नर के लिये एक डीआरएस लिया जा चुका था जो भारतीय टीम के पक्ष में रहा था। स्मिथ पहले नान-स्ट्राइकर छोर पर मुड़े ताकि राय ली जा सके लेकिन चीजें तब गर्म होने लगी जब अंपायर ने देखा कि यह बल्लेबाज ड्रेसिंग रुम की ओर भी मुड़ा है।
उन्होंने तुरंत ही हस्तक्षेप कर स्मिथ को रोकने की कोशिश की लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ा जब कोहली भी अधिकारियों से बात करने में शामिल हो गए। डीआरएस के इस्तेमाल के संबंध में नियम स्पष्ट हैं कि ‘ड्रेसिंग रुम से कोई संकेत नहीं दिया जाना चाहिए।
स्मिथ और कोहली के बीच भी इससे थोड़े गर्मागर्म शब्दों का आदान प्रदान हुआ, इसके बाद स्मिथ पवेलियन लौट गए। दोनों कप्तानों के बीच इस सीरीज के दौरान अभी तक मैदान पर कई बार कहासुनी हो चुकी है।
More Stories