नई दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को आज लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीतने से बहुत खुश हूं। टीम को बधाई। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। ”
भारत ने बेंगलुरु में खेले फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता। भारत ने इससे पहले 2012 में भी पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था।