जर्मन फुटबाल कप्तान फिलीप लाम सत्र के आखिर में फुटबाल को कह देंगे अलविदा 

football

बर्लिन (एएफपी)। जर्मनी के विश्व कप विजेता फुटबाल कप्तान फिलीप लाम (33 वर्ष ) ने आज पुष्टि की कि वह सत्र के आखिर में खेल को अलविदा कह देंगे। उन्होंने बायर्न म्युनिख के खेल निदेशक का पद भी ठुकरा दिया है। लाम ने कहा,‘‘ मैंने सत्र के आखिर में फुटबाल से संन्यास लेने का फैसला किया है।”

लाम ने शनिवार को बायर्न के लिये अपना 500वां मैच खेला। अभी उनका करार खत्म होने में एक साल बाकी है लेकिन उन्होंने इस सत्र के बाद नहीं खेलने का फैसला किया। वह 2014 विश्व कप में जर्मनी को खिताबी जीत दिलाने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से विदा ले चुके हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts