चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने कहा, भारत हौव्वा नहीं 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   3 Jun 2017 3:15 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 :  पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने कहा, भारत हौव्वा नहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली।

बर्मिंघम (भाषा)। चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के लिए आज से मुकाबले थोड़ी देर में शुरू हो जाएंगे। चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमों के बीच होगा। इसी बीच पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ चैंपियन्स ट्राफी के महत्वपूर्ण मैच को लेकर बने उत्साही माहौल को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि बढ़ी अपेक्षाओं के बावजूद वे इसे एक आम मैच की तरह ले रहे हैं। मौजूदा चैंपियन भारत इस आईसीसी प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में दुनिया की शीर्ष आठ क्रिकेट टीमें खेलेंगी, यह मुकाबला एक जून से 18 जून तक चलेगा, इस टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल सहित कुल 16 मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली अजहर ने एजबेस्टन में अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जब खेल शुरू होगा तो सभी खिलाड़ी इसे सहजता से लेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं, वह टीम की जरुरतों के हिसाब से खेलते हैं, खिलाड़ी पेशेवर हैं इसलिए वे यह सोचने के बजाय कि वह किसके खिलाफ खेल रहे हैं, खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढाल लेते हैं, यह गेंद और बल्ले का खेल है और आप इन दोनों से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो। ''

अजहर ने कहा, ‘‘एक पेशेवर होने के नाते आपको इसे एक मैच की तरह लेना होता है, कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच आसान नहीं होता है, आपको उसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और भारत के खिलाफ भी ऐसा ही होगा। प्रत्येक टीम में जब भी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनता है तो उसका उद्देश्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है, यह दोनों टीमों पर लागू होगा। ''

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं हमारा पूरा ध्यान उस पर है, हम इसे आम मैच की तरह ले रहे हैं, हमसे काफी उम्मीदें लगाई गई हैं, हम इन पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। '' अजहर खुद पर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप खुद से बहुत अधिक उम्मीद लगा लेते हो तो आप खुद पर दबाव बना दोगे। मैं अपनी फिटनेस और फार्म में खुश हूं और क्रीज पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। टूर्नामेंट में भाग ले रहा हर खिलाड़ी ऐसा चाहता है।''

                  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.