निर्णायक चौथे टेस्ट मैच से कोहली आउट, यूपी के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मिला मौका 

क्रिकेट

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के निर्णायक मैच से कप्तान कोहली बाहर हो गए हैं। कोहली को तीसरे मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट आई थी। इस मैच में उत्तर प्रदेश के चाइनामैन गैंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया है, कुलदीप का यह पहला मैच है।

4 मैचों की इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं, जबकि एक मैच ड्रा हुआ था। चौथे मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

धर्मशाला में पहली बार खेले जा रहे टेस्ट मैच में कोहली का न होना जहां टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकता है तो वहीं दर्शक भी कोहली को खेलते न देख पाने से नाराज होंगे। इस मैच में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts