वनडे महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं मिताली राज, चार्लोट एडवर्डस का तोड़ा रिकार्ड 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   12 July 2017 6:20 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
वनडे महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं मिताली राज, चार्लोट एडवर्डस का तोड़ा रिकार्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज।

ब्रिस्टल (आईएएनएस)। आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट 2017 में आज काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिस्टल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जैसे ही अपना 34वां रन पूरा किया वैसे ही वह वनडे महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं।

भारत की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने आज यहां दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की और वह महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकार्ड अपने नाम करने के साथ ही इस प्रारुप में 6000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई।

मिताली आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण के मैच के दौरान 34वां रन पूरा करते ही महिला वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी। उन्हें इस मैच से पहले 6000 रन पूरे करने के लिए 41 रन की दरकार थी और विश्व रिकार्ड बनाने के कुछ देर बाद ही उन्होंने लेग स्पिनर क्रस्टिीन बीम्स पर छक्का जड़कर यह उपलब्धि भी हासिल कर ली।

मिताली राज ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे। जून 1999 में अपना पहला मैच खेलने वाली वर्तमान भारतीय कप्तान मिताली का यह 183वां वनडे मैच है, उन्होंने इसके अलावा दस टेस्ट मैचों में 663 और 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1708 रन बनाए हैं, मिताली राज के नाम पर वनडे में पांच शतक और 49 अर्धशतक दर्ज हैं।

इस तरह से महिला वनडे में वर्तमान समय में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर हैं, भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम पर वनडे में सर्वाधिक विकेट दर्ज हैं। उनके नाम पर इस मैच से पहले तक 189 विकेट दर्ज थे। झूलन ने हाल में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (180 विकेट) का रिकार्ड तोड़ा था। यह भी संयोग है कि दोनों इस समय टीम की सदस्य हैं।

यह भी संयोग है कि पुरुष क्रिकेट में टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी एक भारतीय सचिन तेंदुलकर के नाम पर है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

34 वर्षीय मिताली राज ने अपना वनडे डेब्यू 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ किया था। मिताली राज अब तक अपने वनडे करियर में 182 मैचों की 163 पारियों में 51.37 की औसत से 5959 रन बनाए हैं। वनडे के अलावा उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 663 रन बनाए थे। इसके अलावा भारत के लिए 63 टी20 मैचों में उन्होंने 1708 रन बनाए हैं।

चार्लोट एडवर्ड्स ने 191 मैचों की 180 पारियों में 38.16 की औसत से इतने रन बनाए थे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 118 मैचों की 114 पारियों में 47.49 की औसत से 4,844 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जमाया है। उनका सर्वोच्च स्कोर 229 रन है।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.