LIVE IND-AUS: कुलदीप यादव ने झटके 4 विकेट, आॅस्ट्रेलिया 300 पर ऑलआउट
Mithilesh Dhar 25 March 2017 4:46 PM GMT

धर्मशाला। आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आज यहां 300 रन ही बना पायी। अपना पहला मैच खेल रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। इसके अलावा उमेश यादव ने 2 आैर रविंद्र जडेजा, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिए।
आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 111 रन बनाये। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 57 आैर वार्नर ने 56 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच अजिंक्य रहाणे धर्मशाला भारत आस्ट्रेलिया चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच कुलदीप यादव India Australia Live Score Kuldeep Yadav India's first left arm crocket chainaman bowler IndvAus test Dharmshala भुवनेश्वर कुमार करुण नायर वार्नर
Next Story
More Stories