Gaon Connection Logo

भारत इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 97 रन 

Chennai

चेन्नई (आईएएनएस)| भारत इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच के पांचवें दिन एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड ने मंगलवार को भोजनकाल तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन बना लिए हैं। हालांकि मेहमान टीम अभी भी 185 रन पीछे है।

भोजनकाल तक कप्तान एलिस्टर कुक 47 और केटॉन जेनिंग्स 46 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक अपने पांचों नियमित गेंदबाजों का ही इस्तेमाल किया है और उनमें से कोई भी उन्हें सफलता नहीं दिला सका है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में मोइन (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), डॉसन (नाबाद 66) और राशिद (60) की बदौलत 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने लोकेश राहुल (199) के बाद करुण नायर (नाबाद 303) की रिकॉर्ड बल्लेबाजी की बदौलत पांच विकेट पर 759 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा कर पहली पारी घोषित कर दी।

भारत ने जहां टेस्ट इतिहास में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का कीर्तिमान बनाया, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी यह किसी भी टीम द्वारा खड़ा किया गया सर्वोच्च स्कोर रहा। भारत के लिए राहुल और नायर के अलावा पार्थिव पटेल (71), रविचंद्रन अश्विन (67) और रवींद्र जडेजा (51) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

पांच मैचों की श्रृंखला का यह आखिरी टेस्ट है। भारत ने पहले ही श्रृंखला 3-0 से बढ़त ले रखी है।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...