कोयंबतूर (भाषा)। बधिर क्रिकेटरों के लिए पहली दक्षिण क्षेत्रीय टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप कल से यहां शुरू होगी। अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में 90 प्रतिभागी होंगे। सह मेजबान ‘डेफ लीडर्स फाउंडेशन’ की विज्ञप्ति के अनुसार तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।