Gaon Connection Logo

भारत इंग्लैंड दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता,भारत को बल्लेबाजी के लिए उतारा

Cuttack

कटक (आईएएनएस)| भारत इंग्लैंड दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। विराट कोहली द्वारा पूर्ण रूप से कप्तानी संभालने के बाद पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही भारतीय टीम इस मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।

भारत ने पुणे में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड पर 1-0 से बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया है। टीम में लेग स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद के स्थान पर लियाम प्लंकेट को शामिल किया गया है।

भारत ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टीम में उमेश यादव के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को जगह मिली है।

भारतीय टीम :- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेन्द्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड टीम :- इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोए रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जैक बॉल और डेविड विले।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...