चुनाव के कारण आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव, अब छह मई को मुंबई इंडियन्स की मेजबानी करेगा दिल्ली 

India

नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले नगर निगम :एमसीडी: के चुनावों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 22 अप्रैल के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली अब छह मई को मुंबई इंडियन्स की मेजबानी करेगा और 22 अप्रैल को रात आठ बजे मुंबई में खेलेगा। पुणे की टीम इसी दिन सनराइजर्स से खेलेगी लेकिन यह मैच शाम चार बजे से होगा। आपको बता दें आईपीएल का आयोजन पांच अप्रैल से 21 मई तक किया जाएगा।

मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल 22 को यहाँ दो मैच होने थे। इसमें शाम चार बजे से दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन्स को दिल्ली मंे खेलना था, जबकि पुणे की टीम को पुणे में रात आठ बजे से सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना था। उल्लेखनीय है कि चुनाव के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के घरेलू मैचों में मामूली बदलाव हुआ है ।

Recent Posts



More Posts

popular Posts