Gaon Connection Logo

मिताली राज ने रचा इतिहास, आज फिर बनाए दो रिकार्ड 

डर्बी (भाषा)। आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में काऊंटी ग्राऊंड डर्बी में आज भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। इसी के साथ ही मिताली राज आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज भी बन गईं हैं।

मिताली राज को अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें सिर्फ एक अर्धशतक की दरकार थी। भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने एक और रिकार्ड बनाया। वह आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज बन गईं। जिस के लिए उन्हें सिर्फ 23 रन की जरूरत थी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मिताली ने अब 183 वनडे मैचों की 164 पारियों में 49 अर्धशतक जमाए हैं जो कि विश्व रिकार्ड है। बेहतरीन फार्म में चल रही भारतीय कप्तान को अब अर्धशतकों का पचासा पूरा करने के लिए केवल एक अर्धशतक की जरुरत है। मिताली के बाद महिला क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के मामले में इंग्लैंड के चार्लोट एडवर्डस (46) दूसरे स्थान पर हैं।

More Posts

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...