मिताली राज ने रचा इतिहास, आज फिर बनाए दो रिकार्ड

Sanjay Srivastava | Jul 15, 2017, 17:06 IST

डर्बी (भाषा)। आईसीसी महिला विश्व कप 2017 में काऊंटी ग्राऊंड डर्बी में आज भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। इसी के साथ ही मिताली राज आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज भी बन गईं हैं।

मिताली राज को अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें सिर्फ एक अर्धशतक की दरकार थी। भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने एक और रिकार्ड बनाया। वह आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज बन गईं। जिस के लिए उन्हें सिर्फ 23 रन की जरूरत थी।

मिताली ने अब 183 वनडे मैचों की 164 पारियों में 49 अर्धशतक जमाए हैं जो कि विश्व रिकार्ड है। बेहतरीन फार्म में चल रही भारतीय कप्तान को अब अर्धशतकों का पचासा पूरा करने के लिए केवल एक अर्धशतक की जरुरत है। मिताली के बाद महिला क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के मामले में इंग्लैंड के चार्लोट एडवर्डस (46) दूसरे स्थान पर हैं।