Gaon Connection Logo

ICC WWC 2017 LIVE: महिला विश्व कप में इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत ने 35 ओवर में 176 रन बनाए

cricket

डर्बी (इंग्लैंड) (आईएएनएस)। आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट 2017 में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को डर्बी के काउंटी ग्राउंट मैच खेल जा रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने महिला विश्व कप टूर्नामेंट 2017 के मैच में भारत के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में एक विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। स्मृति मंधाना 90 रन बनाकर कैच आउट हो गईं। इस वक्त मिताली राज व पूनम राऊत बल्लेबाजी कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड टीम इस टूर्नामेंट को तीन बार जीत चुकी है, वहीं भारत 2005 में इसके फाइनल में पहुंचा था।

टीमें :-

भारत: – मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मोना मेश्राम, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर) और पूनम यादव।

इंग्लैंड :- हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बेयुमाउट, सारा टेलर (विकेटकीपर), नताली स्कीवर, फ्रान विल्सन, डेनियर व्याट, कैथरीन ब्रंट, डेनियल हैजेल, जेनी गन, एलेक्स हार्टलेए और अन्या श्रूब्सोले (उप-कप्तान)।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...