World Cup 2017: श्रीलंका को मिला 233 रनों का लक्ष्य, भारत जीता तो सेमीफाइनल का रास्ता साफ

india vs srilanka

लखनऊ। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका के मुकाबले में श्रीलंका को 233 रनों का लक्ष्य मिला है। आज का मैच कई मायनों में खास है क्योंकि पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज कर चुकी टीम इंडिया इस समय रैंकिंग में पहले नंबर पर है और यह मैच जीतकर सीधे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

पढ़ें: क्रिकेट का दूसरा पक्ष : प्रदर्शन सचिन, कोहली से बेहतर, लेकिन सुविधाएं तीसरे दर्जे की भी नहीं

इंग्लैंड के डर्बी स्थित काउंटी ग्राउंड में चल रहे मैच में भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि भारत की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही 38 रन पर भारत की दोनों ओपनर पूनम राउत और स्मृति मंधाना आउट हो चुकी थीं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं दीप्ति शर्मा ने भारत की लड़खड़ाती बल्लेबाजी को संभाला और 110 गेंदों में 78 रन बनाए। दीप्ति को साथ मिला कप्तान मिताली राज का जो पहले से ही फॉर्म में हैं और शुरुआती दोनों मैचों की तरह आज भी अर्धशतक बनाया।

वहीं श्रीलंका की तरफ से श्रीपाली वीराकोडि ने सबसे ज्यादा 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके बाद इनोका राणावीरा ने दो विकेट लिए।

Recent Posts



More Posts

popular Posts