Gaon Connection Logo

मैं माफी मांगता हूं : स्टीव स्मिथ  

India

धर्मशाला (भाषा)। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ संपन्न टेस्ट श्रृंखला के दौरान ‘भावनाओं में बहने’ के लिए माफी मांगी और कहा कि कई बार वह अपनी ही दुनिया में खोये हुए थे। स्मिथ ने कहा, ‘‘ कई बार मैं अपनी ही दुनिया में गुम था और भावनाओं में बह गया, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।”

श्रृंखला के दौरान कई विवाद देखने को मिले जिनमें स्मिथ का ‘ब्रेन फेड’ प्रमुख है जब वह डीआरएस फैसला लेते समय ड्रेसिंग रुम की ओर ताकते नजर आए, इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों में भी कई बार बहस देखने को मिली।

स्टीव स्मिथ ने हालांकि श्रृंखला हारने के बाद भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा ,‘‘यह मैने खेली सर्वश्रेष्ठ श्रृंखलाओं में से एक थी. भारत को जीत का श्रेय जाता है जो बेहतरीन टीम है खासकर अपनी सरजमीं पर।”

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया के लिए यह सबसे कठिन हालात थे, मुझे फख्र है कि हम भारत को चुनौती देने में कामयाब रहे, कइयों ने हमें नकार दिया था और कहा था कि भारत 4-0 से जीतेगा, मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।”

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...