अब विदेशी सरजमीं पर भारत जीते तो कुछ बात बने : सुनील गावस्कर 

विराट कोहली

धर्मशाला (भाषा) । मशहूर भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आज कहा कि अब भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर भी यह प्रदर्शन दोहराना चाहिए। आज धर्मशाला में भारत ने आस्ट्रेलिया को भारत आस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच में हरा कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2017 पर कब्जा जमा लिया है। इस जीत की सुनील गावस्कर ने खूब तारीफ की।

गावस्कर ने कहा कि हर भारतीय क्रिकेटर विदेशी हालात में जीतना चाहता है क्योंकि इसका संतोष ही अलग होता है। उन्होंने कहा,‘‘हम हमेशा से विदेश में जीतना चाहते हैं और अपने खिलाड़ियों के लिए भी यही चुनौती रखते हैं, घरेलू हालात से हम वाकिफ है और अपनी धरती पर अच्छा खेलना बढ़िया है क्योंकि यही अपेक्षा की जाती है. विदेश में जीतने का अलग ही संतोष है, अलग हालात में जीतने से बड़ी खुशी मिलती है।”

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘ अनिल कुंबले के कोच रहते हमारी टीम सही राह पर जा रही है, अनिल के पास ना सिर्फ अपार अनुभव है बल्कि वह आक्रामक गेंदबाज भी है, उसके पास तेज गेंदबाज वाले तेवर है और वही तेवर गेंदबाजों ने भी दिखाए।”

उन्होंने कहा,‘‘ उमेश यादव का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, उसने 13 में से 12 मैच खेले और उनमें काफी आक्रामक तेवर दिखाए, आपके पास ईशांत शर्मा है, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार है, भविष्य में आप रोटेशन कर सकते हैं।”

गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है और उसके बिना उतरकर भी पांच गेंदबाजों और पांच बल्लेबाजों के साथ खेलना बेहतरीन है, रहाणे ने हालात का बखूबी सामना किया और दिखा दिया कि उसके पास खेल की कितनी समझ है।”

गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘ कई लोग चेतेश्वर पुजारा के योगदान को समझ नहीं पाते, वह एक छोर संभालकर दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को हौसला देता है, उसके पास क्रिकेट के सारे शाट्स हैं और जरुरत के मुताबिक वह उन्हें खेलता है।”

उन्होंने कहा ,‘‘ पांच दिन के खेल में क्रीज पर डटे रहना जरुरी है, भारतीय ड्रेसिंग रूम को पता है कि वह कितना बड़ा खिलाड़ी है, राहुल द्रविड को ‘वाल’ कहा जाता था लेकिन मैं पुजारा को ‘दीवार’ कहूंगा।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts