धर्मशाला (आईएएनएस)। अपनी फिरकी से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भौंचक्का करने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव ने शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पर्दापण करते हुए पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने इस शानदार पदार्पण को सपने के सच होने जैसा बताया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
कुलदीप के चार विकेटों की मदद से भारत मैच के पहले दिन आस्ट्रेलिया को 300 रनों पर समेटने में कामयाब रही। दिन का खेल खत्म होने के बाद कुलदीप ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं। यह मेरा सपना सच होने जैसा है। एक टेस्ट मैच में आप इससे ज्यादा कुछ और नहीं मांग सकते।”
कानपुर निवासी कुलदीप ने कहा कि वह मैच से पहले थोड़ा घबराए हुए थे, लेकिन जब कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें गेंद सौंपी तो उन्हें आत्मविश्वास मिला। उन्होंने कहा, “शुरुआत में मैं जब फाइन लेग पर खड़ा था तो घबराया हुआ था। लेकिन इसके बाद मेरे लिए सबकुछ सामान्य हो गया। मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया, जिससे मुझे गेंदबाजी में मदद मिली।”
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए)की पिच के बारे में पूछने पर कुलदीप ने कहा, “पिच बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी थी। विकेट पर ज्यादा स्पिन नहीं थी, हां स्पिनरों को थोड़ी बहुत मदद मिल रही थी। मैंने विकेट पर ही गेंद रखी और विविधता के साथ गेंदबाजी की।”
कुलदीप ने अर्धशतक लगाने वाले डेविड वार्नर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के विकेट लिए। हैंड्सकॉम्ब, कुलदीप की गेंद को भांप नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले तथा पैड के बीच में से बने गैप में से विकटों को ले उड़ी।
मैक्सवेल को कुलदीप की गुगली की भनक तक नहीं लगी और गेंद उनकी गिल्लियां ले गई। कुलदीप ने कहा, “मैंने अपनी विविधता पर खूब काम किया है, चाहे वो गुगली हो, फ्लिपर हो या सामान्य गेंद। हैंड्सकॉम्ब के लिए मैंने रणनीति बनाई थी और फिर चाइनामैन गेंद फेंकी।”