Gaon Connection Logo

एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के पंकज आडवाणी से भिड़ेंगे चीन के एल हाओतियान

India

दोहा (भाषा)। 16 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को 5-0 से हराकर एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए। जहां पंकज आडवाणी का सामना चीन के एल हाओतियान से होगा जिसने संयुक्त अरब अमीरात के मोहम्मद शेहाब को 5-3 से मात दी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अब आडवाणी क्यू खेलों में कैरियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं, वह बिलियर्ड्स और स्नूकर में लंबे और छोटे दोनों प्रारुपों में राष्ट्रीय, एशियाई और विश्व चैम्पियनशिप जीत चुके हैं। जीतने पर आडवाणी एशियाई बिलियर्ड्स और स्नूकर खिताब एक ही कैलेंडर वर्ष में जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...