दोहा (आईएएनएस)। कतर ओपन का खिताब 2017 के फाइनल में चेक गणराज्य की केरोलिना प्लीसकोवा (23 वर्ष) ने कैरोलिन वोजनियास्की को मात देकर इस साल की अपनी दूसरी खिताबी जीत हासिल की।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चेक गणराज्य की प्लीसकोवा ने वोजनियास्की को एक घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर कतर ओपन खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले जनवरी में प्लीसकोवा ने ब्रिस्बेन में खिताबी जीत हासिल की थी।
अपनी जीत के बाद विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त प्लीसकोवा ने कहा, “मेरे लिए यह सप्ताह असाधारण था। इस तरह की परेशानियों में खेल पाना आसान नहीं था।” प्लीसकोवा ने कहा, “मेरे लिए इस साल की शुरुआत बेहद अच्छी रही है। पिछले साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचना मेरे लिए सबसे शानदार परिणाम था। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा था।”
दूसरी ओर, वोजनियास्की ने हार के बाद भी अपने खेल पर खुशी जाहिर की। वोजनियास्की ने ट्वीट किया, “खिताब तो नहीं मिल सका लेकिन मुझे अपने खेल पर गर्व है। मैंने इस टूर्नामेंट में काफी कुछ सकारात्मक बातें सीखीं।”