जोकोविक ने मरे को हराकर जीता कतर ओपन खिताब  

Doha

दोहा (आईएएनएस)| विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी जोकोविक ने विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे को फाइनल मुकाबले में हराकर कतर ओपन खिताब जीता। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविक से खिताबी मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-4 से हारने के बावजूद मरे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

इस मुकाबले में हार का सामना करना काफी मुश्किल है। यह टेनिस में उच्च स्तर का खेल था। नए साल की शुरुआत अच्छी हुई है और मैं अगले कुछ सप्ताहों में शुरू होने वाले टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा हूं।

सर एंडी मरे टेनिस खिलाड़ी 

जोकोविक ने कहा, “सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत हासिल कर नए साल की शुरुआत करना सपने के सच होने जैसा है।”

इस माह आयोजित होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों को खिताब के लिए जद्दोजहद करते देखा जाएगा।

जोकोविक आस्ट्रेलियन ओपन खिताब के मौजूदा विजेता हैं। पिछले साल उन्होंने इसी टूर्नामेंट में एंडी मरे को हराकर छठी बार इस खिताब को जीता था।

Recent Posts



More Posts

popular Posts