दुबई (भाषा)। आस्ट्रेलिया के उभरते हुए स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने कहा कि वह विराट कोहली के दबदबे से प्रभावित नहीं होंगे और अगर उन्हें 23 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंदबाजी का मौका मिलता है तो वह भारतीय कप्तान के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे।
विराट कोहली ने आज हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 246 गेंद में 204 रन बनाए, जिससे वह क्रिकेट इतिहास में लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
स्वेपसन ने कहा कि वह इस भारतीय के दबदबे से भयभीत नहीं होंगे।स्वेपसन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘विशेषकर लेग स्पिनर के तौर पर आपको आक्रामक होना होगा और विकेट झटकने होंगे। यह मायने नहीं रखेगा कि आप किसके खिलाफ खेल रहे हो।”
उन्होंने कहा, ‘‘आप एक लेग स्पिनर हो और आपकी गेंदों पर रन बनेंगे। इसलिए आपको विकेट चटकाने वाला भी होना होगा और टीम की जरुरत के हिसाब से विकेट भी हासिल करने होंगे।” स्वेपसन ने कहा, ‘‘सैमी (सैमुअल बद्री) ने यह अच्छी बात बताई है, आप कदम पीछे नहीं कर सकते और उन्हें खेल में हावी नहीं होने दे सकते। आपको फ्रंट फुट पर होकर आक्रामकता बरतनी होगी। उनके क्रीज पर जमकर आप पर हावी होने से पहले विकेट चटकाने होंगे। वहां जाने के लिए यही अच्छी मानसिकता होगी।”
कोहली शानदार फार्म में हैं, वह एक घरेलू टेस्ट सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, इस 28 वर्षीय खिलाड़ी का टेस्ट में औसत 50.1, वनडे में 53.11 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 53.40 का है।
स्वेपसन ने कहा, ‘‘उसने जो किया है, उसका सम्मान नहीं करना बहुत मुश्किल है, विशेषकर घरेलू सरजमीं पर। यह नहीं सोचना कि ‘यह विराट कोहली’ है, बहुत मुश्किल है. वह इस समय दुनिया का शायद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।”
लेकिन दूसरी ओर, आप ऐसा सोच सकते हो कि अरे यह तो ‘एक खिलाड़ी ही है’ और मैं एक खिलाड़ी को गेंदबाजी कर रहा हूं और कोई भी गेंद किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकती है।
मिशेल स्वेपसन स्पिनर आस्ट्रेलिया
स्वेपसन ने कहा, ‘‘यह सिर्फ नकारात्मक विचार दूर करने की बात है और आप अपनी टीम के लिए विकेट दिला सकते हो। यही मायने रखता है।”