Gaon Connection Logo

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के पहले भारतीय अध्यक्ष बने नरिंदर बत्रा

Dubai

दुबई (भाषा)। नरिंदर बत्रा (59 वर्ष) आज अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष बन गए जब उन्हें यहां एफआईएच की 45वीं कांग्रेस के दौरान बहुमत से शीर्ष पद के लिए चुन लिया गया।

हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने आयरलैंड के डेविड बलबर्नी और आस्ट्रेलिया के केन रीड को हराया। वह एफआईएच के 12वें अध्यक्ष बने और इस पद तक पहुंचने वाले पहले एशियाई हैं। बत्रा को 68 वोट मिले जबकि बलबर्नी को 29 और रीड को 13 वोट मिले।

मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग प्रणाली के जरिए गुप्त तरीके से हुआ। हर राष्ट्रीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख को एक टेबलेट और एक यूनिक पासवर्ड दिया गया था जिसके जरिए उन्होंने मतदान किया. निवृतमान अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे ने नतीजे का ऐलान किया।

बत्रा की जीत के मायने है कि अब हाकी में सत्ता का केंद्र यूरोप की बजाय एशिया होगा। बत्रा अक्तूबर 2014 में हाकी इंडिया के अध्यक्ष बने जो पहले महासचिव थे। वह स्पेन के लिएंड्रो नेगे की जगह लेंगे जो 2008 से एफआईएच अध्यक्ष थे।

More Posts