महिला हॉकी : न्यूजीलैंड में भारत की लगातार पांचवीं हार
Sanjay Srivastava 20 May 2017 11:38 AM GMT
हेमिल्टन (आईएएनएस)। भारत की महिला हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बिना कोई मैच जीते स्वदेश लौटेगी। भारतीय टीम को शनिवार को खेले गए अंतिम मैच में 2-6 से हार मिली। इस तरह भारत ने यह सीरीज 0-5 से गंवा दी।
भारत के लिए इस मैच में दो गोल हुए और दोनों ही गोल पेनाल्टी कार्नर पर हुए। मैदानी गोलों के मामले में भारत फिसड्डी रही। भारत के लिए इस मैच में दीप ग्रेस एक्का ने 22वें और रानी ने 33वें मिनट में गोल किए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इस सीरीज में भारत को 1-4, 2-3, 0-3, 2-8 और 2-6 से हार मिली। इस तरह भारत ने इस सीरीज में 24 गोल खाए जबकि वह मेजबान टीम के खिलाफ सात गोल कर सकी।
India भारत New Zealand Hamilton भारतीय महिला हॉकी टीम Indian Womens Hockey Team India New Zealand Hockey Test Match Series हेमिल्टन भारत न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 2017 भारत न्यूजीलैंड महिला हाकी पांचवा टेस्ट मैच New Zealand Hockey Team India India New Zealand Fifth Hockey Test match
More Stories