जान भारतीय हाकी के हाई परफार्मेंस निदेशक बने 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जान भारतीय हाकी के हाई परफार्मेंस निदेशक बने भारतीय सीनियर पुरुष हाकी टीम के पूर्व फिजियो आस्ट्रेलिया के डेविड जान। 

नई दिल्ली (भाषा)। भारतीय सीनियर पुरुष हाकी टीम के पूर्व फिजियो आस्ट्रेलिया के डेविड जान को मंगलवार को भारतीय हाकी का हाई परफार्मेंस निदेशक नियुक्त किया गया।

हाकी इंडिया ने आज जान की नियुक्ति की पुष्टि की। वह रोलेंट ओल्टमेंस की जगह लेंगे, जिन्हें 2020 तोक्यो ओलंपिक तक भारतीय पुरुष हाकी टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। जान 2012 लंदन ओलंपिक से पहले भारतीय पुरुष टीम के फिजियो और वैज्ञानिक सलाहकार थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में भारतीय खिलाड़ियों के लिये नया अभ्यास कार्यक्रम लागू किया जिससे उनकी फिटनेस में काफी सुधार आया।

जान हाकी इंडिया लीग में दो टीमों के हाई परफार्मेंस निदेशक रह चुके हैं। वह 2016 सत्र में कलिंगा लांसर्स के साथ थे जो उपविजेता रही। हाकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने इस बारे में कहा, ‘‘हम जान का उस भूमिका में स्वागत करते हैं जो पिछले कुछ साल में हाकी इंडिया के लिये काफी महत्वपूर्ण हो गई है। हमें यकीन है कि अपने अपार अनुभव से जान 2020 ओलंपिक के लिये सर्वश्रेष्ठ तैयारी करा सकेंगे।''

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.