Gaon Connection Logo

सानिया ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर, बोपन्ना एक पायदान खिसके

सानिया मिर्जा

नई दिल्ली (भाषा)। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में युगल में अपनी नंबर एक पोजीशन अधिक मजबूत कर ली है जबकि एटीपी पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना एक पायदान नीचे 19वें नंबर पर खिसक गये हैं।

सानिया के 8885 अंक हैं और वह नंबर दो पर काबिज अपनी पूर्व साथी स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिगिंस से 325 अंक आगे हैं। हिंगिस 8560 अंकों के साथ फिर से शिखर पर पहुंचने की कवायद में लगी हैं।

एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना अब भी भारतीयों में शीर्ष पर हैं लेकिन वह एक पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गये हैं। लिएंडर पेस एक पायदान ऊपर 59वें स्थान पर हैं। भारतीयों में उनके बाद दिविज शरण (68) अैर पुरव राजा (72) भी शीर्ष 100 में शामिल हैं।

एकल रैंकिंग में साकेत मयनेनी भारतीय खिलाड़ियों में नंबर एक बने हुए हैं। वह ओवरआल 154वें स्थान पर हैं और वह इस बार एक पायदान आगे बढे़ हैं। रामकुमार रामनाथन 228वें जबकि युकी भांबरी 283वें स्थान पर हैं। सुमित नागल ने 63 अंकों की लंबी छलांग लगायी है और वह 350वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...