Gaon Connection Logo

नई दिल्ली मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर बने सचिन

New Delhi

नई दिल्ली । नई दिल्ली मैराथन का आयोजन अगले साल 26 फरवरी को होगा जिसके ब्रांड एंबेसडर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर होंगे। मैराथन में देश के चोटी के धावक हिस्सा लेंगे। इसके अलावा हाफ मैराथन और पांच किमी की स्वच्छ भारत रन का आयोजन किया जाएगा। इसकी कुल पुरस्कार राशि 27 लाख रूपये होगी जिसके लिये पंजीकरण 26 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

इस अवसर पर सचिन ने कहा कि मैराथन में शुरूआती दौड़ से लेकर आखिरी दौड़ तक भागीदार की उत्साह साफ दिखायी देता है। मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि वह इस दौड़ के लिये पंजीकरण करायें और मैराथन के उत्साह और उमंग का आनंद लें। देश को फिट और स्वस्थ बनाये रखने के लिये मैराथन सबसे अच्छा तरीका है। इस मैराथन में 15000 धावकों के भाग लेने की संभावना है जिसमें विजेताओं के अलावा पूर्ण मैराथन और हाफ मैराथन पूरी करने वाले धावकों को विशेष पदक दिये जाएंग।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...