हैदराबाद (भाषा)। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच 2017 के चौथे दिन भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज सबसे कम टेस्ट में 250 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया। आफ स्पिनर अश्विन ने अपने 45वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करके आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ा।
लिली ने 48वें टेस्ट में यह कारनामा किया था और अश्विन ने बांग्लादेश की पारी में दो विकेट चटककर यह रिकार्ड अपने नाम किया। अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311) और बिशन सिंह बेदी (266) के बाद 250 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले अश्विन छठे भारतीय गेंदबाज हैं।
अश्विन मौजूदा घरेलू सत्र में अब तक 57 विकेट हासिल कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के अंत तक उन्होंने 24 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और सात बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं. उन्होंने चार शतक की मदद से 1816 रन भी बनाए हैं।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली पारी छह विकेट पर 687 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में मेहमान टीम अपनी पहली पारी में केवल 388 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।