Gaon Connection Logo

हैदराबाद में भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच 2017 के पांचवें दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराया

India

हैदराबाद (आईएएनएस)| हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच 2017 के पांचवें दिन सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में 250 रन पर आऊट हो गया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे। भारत ने बांग्लादेश को एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में आज पांचवें और आखिरी दिन 208 रन से हराया।

अपने चौथे दिन (रविवार) के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 103 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पांचवें दिन के पहले सत्र में दो विकेट गंवाकर सोमवार को भोजनकाल तक 99 रन जोड़े हैं। मेहमान टीम को दिन का पहला झटका तीसरे ओवर में ही शाकिब अल-हसन (22) के रूप में लगा। शाकिब को 106 के कुल योग पर रवींद्र जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।

भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र क्रिकेट टेस्ट का अंतिम स्कोर इस प्रकार है।

भारत पहली पारी :- छह विकेट पर 687 रन (घोषित)

बांग्लादेश पहली पारी :- 388 रन

भारत दूसरी पारी :- चार विकेट पर 159 रन (घोषित)

बांग्लादेश दूसरी पारी :-

तामिम इकबाल का कोहली बो अश्विन 3

सौम्य सरकार का रहाणे बो जडेजा 42

मोमिनुल हक का रहाणे बो अश्विन 27

महमूदुल्लाह नाबाद 58

शाकिब अल हसन का पुजारा बो जडेजा 22

मुशफिकर रहीम का जडेजा बो अश्विन 23

शब्बीर रहमान पगबाधा बो शर्मा 22

मेहदी हसन मिराज का साहा बो जडेजा 23

कामरुल इस्लाम रब्बी नाबाद 3

तैजुल इस्लाम का राहुल बो जडेजा 6

तसकीन अहमद पगबाधा बो अश्विन 1

अतिरिक्त :- 14 रन

कुल योग :- 100 . 3 ओवर में 250 रन

विकेट पतन :- 1-11, 2- 71, 3- 75, 4-106, 5-162, 6-213, 7-225, 8-242, 9-249

गेंदबाजी :-

  • भुवनेश्वर 8-4 – 15 – 0
  • अश्विन 30.3- 10-73- 4
  • ईशांत 13- 3- 40-2
  • उमेश 12- 2 -33 -0
  • जडेजा 37- 15- 78- 4

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...