Gaon Connection Logo

लगातार तीन मैच हराने से किंग्स इलेवन पंजाब मायूस, मनन वोहरा ने कहा, फिर लय हासिल करेगी टीम

Hyderabad

हैदराबाद (भाषा)। लगातार तीसरा मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा का मानना है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है और उनकी टीम घरेलू मैचों के दौरान फिर लय हासिल करेगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल वोहरा की 95 रन की पारी बेकार गई और उनकी टीम पांच रन से हार गई।

वोहरा ने मैच के बाद कहा,‘‘ अभी टूर्नामेंट का शुरुआती चरण है लेकिन हम घरेलू मैदान पर फिर लय हासिल करेंगे, उम्मीद है कि ऐसा होगा।”

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पंजाब को 28 अप्रैल को सनराइजर्स के खिलाफ ही मोहाली में अपना पहला घरेलू मैच खेलना है। टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 160 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।

उन्होंने कहा,‘‘ विकेट बल्लेबाजों का मददगार था और एक तरफ से धीमा था, गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। हम बल्लेबाजी में शुरू ही में चूक गए और फिनिशिंग तक भी नहीं ले जा सके।” सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने कहा,‘‘ हमने कई कैच टपकाए, यह धीमा विकेट था और इस पर 160 अच्छा स्कोर था।”

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...