Gaon Connection Logo

आईपीएल 2017: पुणे सुपरजाएंट ने जीता टॉस

Hyderabad

हैदराबाद (आईएएनएस)। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 24वें मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सनराइजर्स की टीम छह मैच में चार जीत हासिल कर आठ टीमों की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं, पुणे पांच मैचों में दो जीत के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है।

पुणे की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करते हुए अपनी स्थिति बेहतर करने की होगी। वहीं सनराइजर्स इस मैच को जीत कर अंकतालिका में ऊपर पहुंचना चाहेगा।

पुणे ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। स्मिथ ने राहुल चहर को बाहर बिठा कर वॉशिंगटन सुंदर को आईपीएल में पदार्पण का मौका दिया है। यह उनका किसी भी स्तर पर पहला टी-20 मैच भी होगा। वहीं, हैदराबाद ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। बीमार चल रहे युवराज सिंह नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बिपुल शर्मा की टीम में वापसी हुई है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सनराइजर्स हैदराबाद :- डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट :- स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकत।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...