Gaon Connection Logo

आईपीएल 10 : वो कौन से 17 रन थे जिनके बारे में सोच कर जहीर खान परेशान हैं 

Hyderabad

हैदराबाद (आईएएनएस)। दिल्ली डेयरडविल्स टीम के कप्तान जहीर खान ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को हुए आईपीएल मैच के दौरान उन्होंने अंतिम ओवर में 17 रन दिए और यह बात उन्हें लम्बे समय तक सालती रहेगी क्योंकि उनकी टीम के किए 180 का लक्ष्य हासिल करने लायक हो सकता था। सनराइजर्स ने अपने घर में हुए इस मैच में दिल्ली को 15 रनों से हराया।

जहीर ने मैच के बाद कहा, ” हमारे लिए 180 का लक्ष्य हासिल करने योग्य था। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मेरा अंतिम ओवर काफी महंगा साबित हुआ। मैंने इस ओवर में 17 रन दिए और यह बात मुझे लम्बे समय तक सालती रहेगी।”

जहीर ने कहा कि श्रेयस अय्यर (नाबाद 50) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन करुण नायर का रन आउट होना उनकी टीम के लिए काफी महंगा साबित हुआ।

बकौल जहीर, “हम 192 रनों का लक्ष्य भी हासिल कर सकते थे। श्रेयस बेहतरीन लय में थे और करुण भी अच्छा खेल रहे थे लेकिन उनका रनआउट होना हमारे लिए मैच का टर्निग प्वाइंट साबित हुआ।” जहीर ने यह भी कहा कि उनकी टीम लगातार कम अंतर से हार रही है और इस दिशा में कुछ किया जाना जरूरी है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...