दांबुला (भाषा)। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शतक और कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी 197 रन की बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से भारत ने आज यहां श्रीलंका को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट से हराया।
श्रीलंका टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरा लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद उसकी टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ढेर हो गयी। भारत ने 28.5 ओवर में एक विकेट पर 220 रन बनाकर जीत दर्ज की। धवन 132 रन और कोहली 81 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।