लखनऊ। चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत-पाकिस्तान का मुकाबला है। क्रिकेट फैंस के लिए आज सुपर सनडे है। कई मायनों में यह मैच खास है। भारत का यह 1501वां अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। मैच तीन बजे शुरू होगा। आइए जानते हैं आज के मैच से जुड़ी खास बातें-
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का साथ में चौथा मैच होगा।
- पाकिस्तान फिलहाल पहले के दो मैच जीत चुकी हैं और एक मैच में इंडिया, पाकिस्तान पर भारी पड़ी थी।
- शोएब मलिक दोनों टीमों में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले के तीनों मैचों में शामिल रहे हैं।
- वहीं मलिक का रिकॉर्ड छठवां चैंपियंस ट्रॉफी मैच होगा। वह इससे पहले 2002, 2004, 2006, 2009 और 2013 का हिस्सा ले चुके हैं।
- इसके अलावा शोएब मलिक एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच में सेंचुरी जमा चुके हैं। उन्होंने 2009 में साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में 126 गेंदों में 128 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया था।
- बर्मिंघम में दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का यह तीसरा मैच होगा, इससे पहले वे 2004 और 2013 में खेल चुके हैं।
- आज का मैच भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के लिए भी खास है क्योंकि दोनों ही प्रतिष्ठित आईसीसी चैंपियनशिप जैसी श्रृंखला में पहली बार कप्तानी कर रहे है।