लखनऊ। लंदन में शनिवार की देर रात हुए आतंकी हमलों के बाद बरमिंघम स्थित हयात रीजेंसी होटल में ठहरी टीम इंडिया की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि शनिवार रात दो आतंकी हमले हुए जिसमें छह लोगों की मौत हो गई वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावरों को मार गिराया।
इस हमले के बाद बरमिंघम के जिस होटल में टीम इंडिया ठहरी है उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस समय वहां किसी के आने जाने पर रोक लगा दी है।
हालांकि यह बात अलग है कि टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी है इसकी लंदन से लगभग 200 किलोमीटर दूरी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव के कारण, दोनों टीमों में कोई भी मैच मुश्किल से ही हो पाता है। लेकिन, चैमपियंस ट्रॉफी में आज भारत-पाकिस्तान का मुकाबला है। क्रिकेट फैंस के लिए आज सुपर सनडे है और दोनो देशवासियों में इस मैच को लेकर खासा उत्साह है। भारत का यह 1501वां अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा और यह मैच तीन बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:- ChampionsTrophy 2017: रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मैच
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।